उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: DM ने 'वृक्ष मित्र' विश्वेश्वर दत्त सकलानी के गांव का किया दौरा - tehri dm mangesh ghildiyal

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने सकलाना पट्टी के पुजार गांव पहुंचकर पर्यटन की संभावनाओं एवं फल, सब्जी इत्यादि के उत्पादन का जायजा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सकलाना क्षेत्र की ऊंची-ऊंची चोटियां, प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को आकर्षित करती है.

टिहरी
डीएम ने पुंजार गांव का किया निरीक्षण

By

Published : Aug 30, 2020, 10:20 PM IST

टिहरी: जिलाधिकारी ने 'वृक्ष मित्र' विश्वेश्वर दत्त सकलानी के पैतृक गांव का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने सकलाना पट्टी के पुजार गांव पहुंचकर पर्यटन की संभावनाओं एवं फल, सब्जी इत्यादि के उत्पादन का जायजा लिया.

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सकलाना क्षेत्र की ऊंची-ऊंची चोटियां, प्राकृतिक सुंदरता, पहाड़ों की संस्कृति पर्यटकों को आकर्षित करती है. इसी दृष्टिगत क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. जिलाधिकारी ने वृक्ष मित्र विश्वेश्वर दत्त सकलानी के परिजनों से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने 'वृक्ष मित्र' विश्वेश्वर दत्त सकलानी को मिले सम्मान, दस्तावेजों और मोमेंटो को भी देखा.

DM ने 'वृक्ष मित्र' विश्वेश्वर दत्त सकलानी के गांव का किया दौरा.

ये भी पढ़े:रुड़की: विकास को आइना दिखाती खस्ताहाल सड़क, ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से खफा

इस अवसर पर पुजार गांव ग्राम प्रधान अरविंद सकलानी ने गांव में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की जानकारी भी जिलाधिकारी को दी. उन्होंने कहा कि पुजार गांव में होमस्टे, पुजार गांव से ऊंची पहाड़ियों तक ट्रैकिंग रूट, 'वृक्ष मित्र' विशेश्वर दत्त सकलानी से संबंधित पुरातन वस्तुओं को म्यूजियम के माध्यम से संरक्षित किये जाने और पुजार गांव को जाने वाले जर्जर मोटर के ठीक करने की मांग की.

जिलाधिकारी ने क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने एवं पुजार गांव में होमस्टे योजना के तहत स्थानीय शैली में भवनों के निर्माण एवं ट्रैकिंग रूट इत्यादि को विकसित करने हेतु पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details