उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CMO ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, 5 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, वेतन रोकने के दिए आदेश

टिहरी के सीएमओ डॉ. संजय जैन ने पिलखी और भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ चिकित्सालय बूढ़ाकेदार का औचक निरीक्षण किया गया. पिलखी में पांच कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 11, 2022, 10:12 AM IST

Updated : Dec 11, 2022, 1:31 PM IST

टिहरीः जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. संजय जैन द्वारा आज पिलखी तथा भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ चिकित्सालय बूढ़ाकेदार का औचक निरीक्षण किया गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पिलखी में पांच कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं.

वहीं, सीएमओ ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्यामविजय को निर्माणाधीन एक्स-रे कक्ष का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. ताकि जनता को एक्स-रे की सुविधा का लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि अस्पताल में साफ-सफाई ठीक पाई गई तथा दवाइयों का रखरखाव भी ठीक पाया गया.
ये भी पढ़ेंः भारत के 'पहले' गांव माणा में भी बजी मोबाइल की घंटी, Jio की 4G सर्विस शुरू

बूढ़ाकेदार चिकित्सालय में चिकित्सक सहित सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए. तीन माह पूर्व किए गए निरीक्षण में जो कमियां पाई गई थी, उन सभी को ठीक कर लिया गया है. इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. नौशाद सहित चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

स्कूल में छापा, तीन टीचर मिले गायबः उधमसिंह नगर के खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने खटीमा क्षेत्र के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में छापा मारा और निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में भारी अनियमितता मिली. एसडीएम ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौगंवा नाथ अंजनिया में छापा मारा, जहां तीन सरकारी अध्यापक अनुपस्थित मिले. इसके अलावा मध्यान्ह भोजन में भारी अनियमितता मिली. रजिस्टर उचित तरीके से मेंटेन नहीं पाए गए. शौचालयों में ताला लगा पाया गया. साफ सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई. एसडीएम द्वारा सारा रिकॉर्ड जब्त कर लिया गया. साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी को भी तलब किया गया है.

Last Updated : Dec 11, 2022, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details