उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी सीएमओ ने किया हुलनाखाल एपीएचसी का निरीक्षण, ग्रामीणों से किया ये अनुरोध - टिहरी सीएमओ का दौरा

टिहरी के सीएमओ डॉक्टर संजय जैन ने हुलनाखाल एपीएचसी का निरीक्षण किया. सीएमओ ने अस्पताल में रखे पुराने सामान की तत्काल नीलामी करने के आदेश दिए. सीएमओ ने मरीजों को ठंड से बचाने के लिए अस्पताल में 2 बड़े हीटर लगाने के आदेश भी दिए.

tehri news
टिहरी समाचार

By

Published : Dec 12, 2022, 7:40 AM IST

टिहरी:सीएमओ डॉक्टर संजय जैन का ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत किया. सीएमओ हुलनाखाल APHC ((Additional Primary Health Centre)) का निरीक्षण करने पहुंचे थे. टिहरी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय जैन हुलनाखाल पहुंचे जहां पर ग्रामीणों ने सीएमओ का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. सीएमओ डॉ संजय जैन हुलनाखाल अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. वहीं सीएमओ डॉक्टर संजय जैन ने डॉ श्याम विजय को अस्पताल में रखे पुराने सामान की तत्काल नीलामी करने के निर्देश दिए.

सर्दी को देखते हुए सीएमओ डॉक्टर संजय जैन ने डॉ श्याम विजय को निर्देश दिया कि अस्पताल में 2 बड़े हीटर तत्काल उपलब्ध कराएं. सीएमओ ने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वह अस्पताल में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवास बनाने हेतु जमीन उपलब्ध कराएं. जिससे अधिकारी व कर्मचारी 24 घंटे अस्पताल में रहकर मरीजों की सेवा कर सकें.
ये भी पढ़ें:CMO ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, 5 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, वेतन रोकने के दिए आदेश

सीएमओ ने कहा कि यहां पर चिकित्साधिकारी, सफाई नायक और वार्डब्याय की नियुक्ति कर दी गई है. जल्दी ही एएनएम, सीइचओ की तैनाती की जाएगी. सीएमओ ने डॉ श्याम विजय को निर्देश दिया कि हुलनाखाल में एक चिकित्सा कैंप लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए. जिससे ग्रामीणों को कैंप का लाभ मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details