उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी में कोरोना का बढ़ रहा ग्राफ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से की ये अपील - Tehri Chief Medical Officer

प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.टिहरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय जैन ने कहा कि समय-समय पर उत्तराखंड सरकार के द्वारा जो भी नए गाइडलाइन व दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं, उनका सख्ती से पालन करवाया जा रहा है.

uttarakhand-corona-case
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 14, 2022, 5:44 PM IST

टिहरी: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ रहा है. वहीं कोरोना के बढ़ते मामले देखकर स्वास्थ्य विभाग भी मुस्तैदी से जुटा हुआ है. साथ ही विभाग लोगों को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहा है. जिससे कोरोना को हराया जा सके.

टिहरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय जैन ने कहा कि समय-समय पर उत्तराखंड सरकार के द्वारा जो भी नए गाइडलाइन व दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं, उनका सख्ती से पालन करवाया जा रहा है, जिससे जिले में कोविड संक्रमण न फैले. वर्तमान समय में टिहरी जिले में 120 एक्टिव केस हैं, जिसमें 40 लोग ऋषिलोक में क्वारंटाइन हैं और 80 लोग होम आइसोलेशन में हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में ओमीक्रोन का कोई केस नहीं है. जितने भी ब्लॉकों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं वहां पर जांच चल रही है.

पढ़ें-श्रीनगर नगर पालिका को भंग करने के आदेश पर लगी रोक, हाईकोर्ट ने 4 हफ्ते में मांगा जवाब

वहीं 5 टीमें बॉर्डर पर जांच कर रही हैं, जिनमें से तीन टीमें मुनिकीरेती में, एक टीम नगुन में, एक टीम रौतु की बेली में एवं एक टीम चंबा में बाहर से आने वाले यात्रियों की कोविड टेस्टिंग कर रही है. रोज लगभग 700 से 800 यात्रियों की टेस्टिंग की जा रही है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनता से पैनिक न होने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कुछ लक्षण दिखते हैं तो नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर तुरंत जांच करानी चाहिए. वहीं लोगों कोरोना को हराने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details