टिहरी: उधमसिंह नगर में बीते दिनों संपन्न हुई 9वीं राज्य स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता (9th State Level Sports Competition) में अंडर-14 आयु वर्ग की लंबी कूद में चंद कुमाईं ने गोल्ड (Chand Kumai won gold) मेडल और गोला फेंक प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है. चंद कुमाईं जाखणीधार ब्लॉक के जूनियर हाईस्कूल गडोलिया में अध्ययनरत हैं. उनकी इस उपलब्धि से परिजनों के साथ-साथ गुरुजन भी काफी खुश हैं.
राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में टिहरी के चंद कुमाईं ने लंबी कूद में जीता गोल्ड मेडल - लंबी कूद में जीता गोल्ड
उधमसिंह नगर में बीते दिनों संपन्न हुई 9वीं राज्य स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता (9th State Level Sports Competition) में अंडर-14 आयु वर्ग की लंबी कूद में टिहरी के चंद कुमाईं ने गोल्ड (Chand Kumai won gold) और गोला फेंक प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है. उनकी सफलता पर परिजनों सहित गांव के लोगों और स्कूल के शिक्षकों ने खुशी जताई है.
विवेक चंद कुमाईं ने सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. ग्राम पंचायत स्वाड़ी गांव निवासी सुमेर चंद कुमाईं के पुत्र विवेक ने ब्लॉक और जिला स्तरीय प्रतियोगिता के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक. इसके साथ ही गोला फेंक प्रतियोगिता में भी विवेक ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक जीता है.
पढ़ें-हरिद्वार: खेल महाकुंभ में शामिल हुईं रेखा आर्य, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
उनकी सफलता पर परिजनों सहित गांव के लोगों और स्कूल के शिक्षकों ने खुशी जताई है. उनके मार्गदर्शक शिक्षक जगवीर सिंह खरोला ने कहा कि विवेक पढ़ाई के साथ ही खेलों में भी दक्ष है. अब वह नेशनल गेम्स की तैयारियों में जुट गया है.