उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CDO मनीष कुमार ने सरकारी योजनाओं को लेकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश - CDO मनीष कुमार

टिहरी गढ़वाल मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी.

Tehri CDO Manish Kumar held review meeting
CDO मनीष कुमार ने बैठक

By

Published : Nov 4, 2022, 3:39 PM IST

टिहरी:मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार (CDO Tehri Garhwal Manish Kumar) ने जनपद में चलने वाली योजना और कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक (Review meeting through video conferencing) की. इस दौरान उन्होंने जिले में चल रही सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी ली. साथ ही योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदन पत्रों की भी समीक्षा की. बैठक में उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को एनआरएलएम, किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card), मत्स्य, पशुपालन, कृषि, राष्ट्रीय पशुधन मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Prime Minister Crop Insurance Scheme), प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना, पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना कृषि अवसंरचना निधि सहित अन्य योजनाओं में निर्धारित लक्ष्यों के शत प्रतिशत प्रगति प्राप्त करने के निर्देश दिए.

बता दें कि टिहरी जनपद के समस्त विकासखंडों में 2, 7, 15, 22 तथा 29 नवंबर, 2022 को अलग-अलग स्थानों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं. ताकि जनता को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके. बैठक में पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, सीएओ अभिलाषा भट्ट, सीवीओ आशुतोष जोशी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया लखपति दीदी योजना का शुभारंभ, जानिए क्या रखा लक्ष्य

वहीं, टिहरी नगर पालिका के नए अधिशासी अधिकारी मिट्ठन लाल शाह ने कार्यभार ग्रहण किया (Mitthan Lal Shah took charge). कार्यभार संभालते ही शाह एक्शन मोड में नजर आए. उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शहर में साफ-सफाई रखना मेरी पहली प्राथमिकता है.

मिट्ठन लाल शाह ने सभी कर्मचारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि नगर पालिका के कर्मचारी समय पर ड्यूटी आए और अपना काम ईमानदारी से करें, जो भी कर्मचारी लापरवाही करते हुए पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही नगर पालिका के दो सफाई निरीक्षक और 7 हवलदार को भी कड़े निर्देश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्र में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें. अगर कहीं से कोई शिकायत मिलेगी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details