टिहरी: उत्तराखंड के लिए शनिवार का एक और बुरी खबर आई है. शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए टिहरी जिले के अजय रौतेला भी शहीद हो गए हैं. अजय रौतेला की शहादत की खबर मिलते ही उनके पैतृव गांव रामपुर में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
शहीद अजय रौतेला की पत्नी और बच्चे तो वैसे देहरादून में रहते हैं. लेकिन परिवार और सगे-संबंधी खाड़ी के पास उनके पैतृक गांव रामपुर में रहते हैं. अजय रौतेला सेना में सूबेदार के पद पर तैनात थे. अजय रौतेला के परिवार में उनकी पत्नी बिमला (47) और तीन बेटे अरुण (23), अमित (17) और सुमित (17) हैं.
टिहरी का लाल अजय रौतेला पूंछ में शहीद पढ़ें-पुंछ में आतंकियों से लोहा लेते नरेंद्रनगर के अजय रौतेला शहीद, एक हफ्ते में देवभूमि के तीन जवान हुए शहीद
गांव में रहने वाले शहीद अजय रौतेला के चाचा ने बताया कि उनके आधिकारिक तौर पर अभीतक रौतेला की शहादत की कोई सूचना नहीं मिली है. लेकिन उनके गांव के पास में रहने वाले दो युवक जो सेना में जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं, उन्हें फोन पर परिजनों को अजय रौतेला के शहीद होने के बारे में जानकारी दी. उन्होंने परिजनों को बताया कि पुंछ में लगातार सेना के जवानों की आतंकियों से मुठभेड़ चल रही है. इसी मुठभेड़ में अजय रौतेला गोली लगने से शहीद हो गए हैं.
पढ़ें-जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, पैतृक गांव रवाना किए गये पार्थिव शरीर
बता दें कि बीते दिनों उत्तराखंड के दो और जवान भी जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए हैं. जिनका पार्थिक शरीर शनिवार को ही देहरादून के जौलीग्राट एयरपोर्ट पर पहुंचा, जहां उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई. इसके उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भेजा गया.