उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी में करंट लगने से 16 साल के किशोर की मौत, पांच बहनों का इकलौता भाई था

टिहरी में एक 16 साल के किशोर की करंट लगने से मौत (16 year old boy died due to electrocution) हो गई. किशोर पांच बहनों की इकलौता भाई था. ये घटना टिहरी (Death due to electrocution in Tehri) के बूढ़ाकेदार गांव के कंडरी तोक की है.

Etv Bharat
टिहरी में करंट लगने से किशोर की मौत

By

Published : Nov 28, 2022, 8:26 PM IST

टिहरी/श्रीनगर: टिहरी जिले के विकासखंड भिलंगना के थाती बूढ़ाकेदार गांव के कंडरी नामक तोक में एक 16 वर्षीय बालक बॉबी की करंट लगने मौत (16 year old boy died due to electrocution) हो गई. बॉबी पांच बहनों का इकलौता भाई था. बॉबी के मौत के बाद परिजन सदमे में हैं.

बताया गया कि 16 वर्षीय बॉबी रागड़ पुत्र स्वर्गीय उम्मेद सिंह रागड़ करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से प्राइवेट गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. तहसीलदार घनसाली महेशा शाह ने बताया बॉबी के शव को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी भेज दिया गया. बता दें बॉबी अपनी पांच बहनों का इकलौता भाई था. उसकी मां मजदूरी कर बच्चों का लालन पोषण कर ही रही थी. आज बेटे के जाने से उनका बुढ़ापे का सहारा भी छिन गया है.
पढे़ं-एक जुनून ऐसा भी: 72 साल का व्यक्ति एशियन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भाग लेगा, देखें वीडियो

वहीं, चौरास की रहने वाली बुजुर्ग महिला का शव आज गुरसाली (Dead body of elderly woman found in Chauras) अलकनन्दा नदी के समीप मिला गया है. महिला के परिजनों ने ने बुजुर्ग की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली कीर्तिनगर में दर्ज करवाई थी. आज देर शाम शव दिखाई देने पर एसडीआरएफ ओर रेगुलर पुलिस ने शव को रेस्क्यू किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details