टिहरी:भिलंगना ब्लॉक अंतर्गत पोखल मगरों क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पल्यासोड़ में कार्यरत शिक्षिका रंजना चौहान ने स्कूल में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए घर-घर जाकर अभिभावकों से मिलकर बच्चों को अच्छी पढ़ाई का भरोसा दिया है. जिसके बाद विद्यालय में छात्रों की संख्या बढ़ने लगी है. वहीं, राजकीय प्राथमिक स्कूल देवप्रयाग में कार्यरत प्रधानाध्यापक विजय सिंह रावत अपनी कड़ी मेहनत और नवाचार से छात्रों का भविष्य संवारने में जुटे हैं. विजय 2014 में यहां पर आए थे, तब छात्र संख्या 8 थी, जो अब बढ़कर 90 हो गई है.
शिक्षिका रंजन चौहान के आने से छात्रों की बड़ी संख्या:शिक्षिका रंजना चौहान ने विद्यालय की दशा सुधारने के लिए अभिभावकों के सहयोग से फर्नीचर बनाने के साथ-साथ छात्रों की ड्रेस में भी बदलाव किया है. उन्होंने अन्य विषयों के साथ ही अंग्रेजी और गणित विषय में विशेष फोकस किया है. जिससे बच्चों की परफॉर्मेंस बढ़ने लगी है. पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिए जाने पर जब कई बच्चों ने नवोदय स्कूल की प्रवेश परीक्षा पास की तो आसपास के बच्चे भी प्राथमिक स्कूल पल्यासोड़ स्कूल में आने लगे. शिक्षिका रंजना छुट्टी के दिन बच्चों को गूगलमीट के माध्यम से पढ़ाई करवाती हैं. आज इस स्कूल में छात्र संख्या 60 तक पहुंच गई है.
नवाचार के जरिए बच्चों को हर गतिविधियों में किया जा रहा शामिल:शिक्षिका रंजना ने बताया कि स्कूल में छात्र संख्या तो बढ़ रही है, लेकिन स्कूल भवन जर्जर-जर्जर स्थिति में है. जिससे स्कूल को पिछले दो माह से बंद किया गया है. अब बच्चों की कक्षाएं प्राइवेट स्कूल के भवन में संचालित की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि वहां बिजली और पानी की व्यवस्था भी नहीं है, लेकिन इसके बावजूद हर दिन नवाचार के माध्यम से बच्चों को हर गतिविधियों में शामिल किया जाता है.
ग्रामीणों को सरकारी स्कूलों पर हो रहा विश्वास:ग्रामीणों का कहना है कि जब से शिक्षिका रंजना यहां पर आई हैं, तब से बच्चे काफी अच्छे से पढ़ाई कर रहे हैं और इनके द्वारा पढ़ाए गए बच्चों ने नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा भी पास की हैं. ऐसे में अब सरकारी स्कूलों पर विश्वास होने लगा है.