धनौल्टी:टिहरी जिले के पर्यटन नगरी धनौल्टी में गुरुवार से स्वाइप मशीन का काम शुरू हो गया है, जिससे लोगों में खुशी की लहर देखने को मिल रहा है. अब एटीएम कार्ड का प्रयोग पर्यटक तथा स्थानीय लोग कर सकेंगे.
बता दें कि कई वर्षों से लोग मांग कर रहे थे कि यहां पर एटीएम मशीन होनी चाहिए थी, मगर एटीएम नहीं लगा. लेकिन स्वाइप मशीन लग गयी है, जिसे उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने लगाई है. स्वाइप मशीन लगने के बाद लोगों में खुशी की लहर है.
वहीं, व्यापार मंडल अध्यक्ष रघुवीर रमोला, प्रधान धनौल्टी नीरज बेलवाल और होटल यूनियन अध्यक्ष यशपाल बेलवाल ने बताया कि जो पर्यटक कैश लेकर नहीं आते थे, वह अब स्वाइप मशीन के जरिए रुपए निकाल सकेंगे और कुछ दिन धनौल्टी में रुक सकते हैं. नहीं तो बिना कैश के उन्हें वापस मसूरी या देहरादून जाना पड़ता था क्योंकि धनौल्टी के आसपास 30 किलोमीटर के दायरे में कोई भी एटीएम मशीन ना होने से पर्यटक परेशान रहते थे.
ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी में ज्वेलर्स से मांगी 50 लाख की रंगदारी, व्यापार मंडल ने किया प्रदर्शन
उधर, गर्मियों को देखते हुए धनौल्टी में पर्यटकों की तादाद बढ़ने लगी है, जिसको देखते हुए ग्रामीण बैंक ने यहां पर सिर्फ मशीन का काम शुरू कर दिया है. जिससे पर्यटकों को लेनदेन में समस्याएं नहीं उठानी पड़ेगी.