उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी की बेटी स्वाति नेगी एयर फोर्स में बनीं फ्लाइंग ऑफिसर, गांव में खुशी का माहौल - टिहरी ताजा समाचार

टिहरी की स्वाति नेगी का इंडियन एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर पद के लिए चयन हुआ है. इससे इलाके में खुशी की लहर है. स्वाति वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं.

Tehri Latest News
टिहरी समाचार

By

Published : Jul 14, 2022, 9:22 AM IST

टिहरी: जिले की होनहार बिटिया स्वाति नेगी का इंडियन एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के लिए चयन हुआ है. स्वाति की सफलता पर परिजनों सहित क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताते हुए युवाओं के लिए प्रेरणा बताया है. स्वाति ने साबित कर दिया है कि पहाड़ों में रहकर भी सफलता हासिल की जा सकती है.

चंबा विकासखंड के जड़धार गांव निवासी स्वाति नेगी (23) इंडियन एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के लिए चयनित हो गई हैं. स्वाति की प्राथमिक शिक्षा दून पब्लिक स्कूल भागीरथीपुरम में हुई. 10-12वीं की पढ़ाई दून इंटरनेशनल स्कूल देहरादून से की है. उसके बाद स्वाति ने वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया.

स्वाति के पिता सोबन सिंह नेगी ने बताया कि स्वाति दो साल से एक ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय कंपनी में काम करने के साथ ही सेना से जुड़ने की तैयारी भी कर रही थी. एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर पद के लिए उसने जी-तोड़ मेहनत की. स्वाति के पिता टीएचडीसी ऋषिकेश में डिप्टी जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. मां रजनी नेगी गृहणी हैं. स्वाति के दादा बचन सिंह नेगी सेवानिवृत्त शिक्षक हैं.
ये भी पढ़ें: ऑल इंडिया टॉपर बने कालाढूंगी के हिमांशु पांडे, CDS में हासिल किया पहला स्थान

इंडियन एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर गांव की बेटी स्वाति का चयन होने पर परिजनों के साथ ही जड़धार गांव की प्रधान प्रीति जड़धारी, पर्यावरणविद् विजय जड़धारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुखपाल सिंह जड़धारी, रघुभाई जड़धारी आदि ने खुशी जताई है. इन लोगों ने कहा कि स्वाति का इंडियन एयर फोर्स में चयन होने से गांव की अन्य बालिकाओं को भी प्रेरणा मिलेगी. इन लोगों ने ये भी कहा कि गांव आने पर स्वाति का स्वागत भी किया जाएगा. साथ ही परिजनों को बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details