धनौल्टी/श्रीनगर: आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम (Azadi ka Amrit mahotsav Program) के तहत आज धनौल्टी और श्रीनगर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन (awasthy mela organized in Srinagar) किया गया. इस दौरान विकासखंड खिर्सू और पाबौ स्वास्थ्य मेला में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत शामिल हुए. जबकि नैनीडांडा में लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया.
विकासखंड खिर्सू और पाबौ ब्लॉक में आयोजित स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया. वहीं, स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमों ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. जिसमें स्थानीय लोगों के डिजिटल हेल्थ कार्ड (digital health card), आयुष्मान कार्ड (ayushman card),गोल्डन कार्ड बनाने के साथ-साथ उच्च रक्तचाप, मधुमेह एवं कैंसर आदि की निशुल्क जांचें भी की गई.
स्वास्थ्य मेले में विभिन्न जनपद स्तरीय के विभागों ने प्रतिभाग किया और लोगों की समस्याओं का समाधान किया. जिसमें वृद्धा पेंशन, दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के साथ कोविड-19 विशेष टीकाकरण अभियान भी चलाया गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत (Health Minister Dr. Dhan Singh Rawat) ने कहा स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन से लोगों को लाभ मिलेगा. उत्तराखंड में लगभग 115 स्थानों पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी जन सामान्य की समस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं.