टिहरी:नरेंद्र नगर श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट की टेस्टिंग सफल हुई है. नरेंद्रनगर अस्पताल को कोविड सेंटर बनाया गया है. यहां पर कोरोना संक्रमितों को भर्ती किया गया है. अब इन लोगों को ऑक्सीजन की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा. इस प्लान्ट को 75 से 80 लाख की लागत से बनाया गया है, जिससे 85 बेड को ऑक्सीजन दी जाएगी.
नरेंद्रनगर अस्पताल के कोविड सेंटर में ऑक्सीजन प्लान्ट की सफल टेस्टिंग - टिहरी ऑक्सीजन प्लांट न्यूज
नरेंद्र नगर के श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय में अब कोरोना के मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. यहां ऑक्सीजन प्लांट की सफल टेस्टिंग हुई है.
ऑक्सीजन प्लान्ट की सफल टेस्टिंग
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य महानिदेशक ने निगेटिव मरीजों को भी उचित उपचार देने को कहा
जिलाधिकारी ने बताया कि जो कोरोना संक्रमित व्यक्ति हैं, उनके लिए दवाइयों के साथ-साथ ऑक्सीजन की व्यवस्था करना हमारी पहली प्राथमिकता है.