ऋषिकेश: उत्तराखंड के कद्दावर नेता हरक सिंह रावत इन दिनों भंवर में फंसे हुए हैं. कांग्रेस से उन्हें ग्रीन सिग्नल नहीं मिल रहा है. ऐसे में चर्चा है कि वो दोबारा से बीजेपी का थामन थाम सकते हैं. वहीं हरक सिंह रावत को लेकर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि अपनी गलती मानने से कोई छोटा नहीं होता. हरक सिंह रावत की बीजेपी में वापसी का रास्ता केवल हाईकमान ही खोल सकता है. हरक सिंह रावत यदि इसकी पहल करते हैं तो देर आए दुरुस्त आए वाली कहावत को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है.
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि हरक सिंह रावत देर आए दुरुस्त आए वाली कहावत को चरितार्थ कर सकते हैं. गलती पर माफी मांगने से कोई छोटा नहीं होता है. हरक सिंह रावत का निर्णय बेहद ही गलत है. 2016 में हरीश रावत की सरकार के दौरान माफिया हावी था. इसलिए उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था. चुनाव के ठीक पहले हरक सिंह रावत का निर्णय बेहद ही गलत रहा है.