बेटे से झगड़ा करने वालों को दारोगा ने पीटा टिहरी:लड़कों के झगड़े में कूदना दारोगा को महंगा पड़ गया. दारोगा के बेटे भाई सहित चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. नई टिहरी में दारोगा सुखपाल सिंह ने दो लड़कों की बेरहमी से पिटाई कर दी थी. पिटाई से नीरज बागड़ी के दांत टूट गए थे. नाक की हड्डी भी टूटी थी. साथ ही दूसरे साथी अभिषेक का चेन से गला दबाकर मारने की कोशिश की गई थी. इसको लेकर नीरज बागड़ी के पिता दीवान सिंह बागड़ी ने नई टिहरी पुलिस थाने में दारोगा सुखपाल सिंह, रतनपाल सिंह, विक्की चौधरी, रजनीश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. नई टिहरी पुलिस थाने में इन चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1850 की धारा 323, 427, 506 में एफआईआर दर्ज हुई है.
पीड़ित नीरज बागड़ी ने कहा कि पोस्ट ऑफिस के पास दारोगा सुखपाल सिंह के बेटे विक्की चौधरी से किसी मामले को लेकर बहस हो गई थी. जिसके बाद विक्की चौधरी ने अपने दारोगा पिता को बुलाया. उसके दारोगा पिता ने हमें बुरी तरह से पीटा, जिससे मेरा एक दांत टूटा और नाक की हड्डी टूट गई. मेरे साथी अभिषेक का गला दबाया. जिसके निशान गले में अभी भी हैं. कान पूरी तरह से जख्मी कर दिया. साथ ही हम दोनों को पूरी रात थाने में बिठा के रखा जिसकी जानकारी हमारे परिवार वालों को नहीं दी गई और अपने बेटे को घर ले गए.
पीड़ित नीरज बागड़ी के पिता दीवान सिंह बागड़ी ने कहा कि एक जिम्मेदार दारोगा ने मेरे बेटे का दांत तोड़ा और नाक को फ्रैक्चर कर दिया. साथ ही दूसरे बच्चे का गला दबाया और कान जख्मी किया जो एक शर्मनाक घटना है. हम चाहते हैं कि इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो. वहीं दारोगा ने भी पीड़ित पक्ष के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें:
फर्जी वसीयत मामले में टिहरी कोर्ट ने सुनाई सजा, रविंद्र ब्रह्मचारी सहित तीन को 6-6 साल का कारावास इस मामले में टिहरी जिले के एसएसपी नवनीत भुल्लर ने कहा कि 14-15 दिसंबर की रात्रि में ओवरटेक को लेकर लड़कों में झगड़ा हुआ था. उसमें एक लड़का पुलिस उप निरीक्षक यानी दारोगा का बेटा था. दारोगा के बेटे ने अपने पिता को घटनास्थल पर बुलाया. दारोगा मौके पर आया और उन पर भी मारपीट के आरोप लगे हैं. दूसरी पार्टी ने भी दूसरे लड़के को मौके पर बुलाया था और उसने भी इसी तरह की बात बताई है. लड़कों को चोट लगी हैं. मेडिकल रिपोर्ट आ गयी है. केस रजिस्टर्ड कर दिया गया है. सप्लीमेंट्री मेडिकल रिपोर्ट मिल जाती है तो उसके बाद धाराओं में बढ़ोत्तरी की जाएगी और मेडिकल के अनुसार इसमें इन्वेस्टिगेशन की जा रही है. दारोगा जो मौके पर पहुंचे थे उन पर मारपीट के आरोप लगे हैं. उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है.