श्रीनगर: टिहरी जिले के कीर्तिनगर थाना क्षेत्र में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे 58 पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां कार और डंपर की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार सवार संयुक्त अस्पताल (उपजिला अस्पताल) श्रीनगर के डॉक्टर नीरज राय गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें बेस अस्पताल श्रीकोट ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह डॉक्टर नीरज राय ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर आ रहे थे. तभी कीर्तिनगर थाना क्षेत्र में रामपुर के पास उनकी कार की सामने से आ रहे डंपर से भिड़ंत हो गई. टक्कर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि डॉक्टर नीरज की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिन्हें बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकाला गया.
पढ़ें-मसूरी में खाई में गिरी कार, दो युवती समेत चार घायल, हॉस्पिटल में भर्ती