उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कीर्तिनगर में भीषण सड़क हादसा, उपजिला अस्पताल श्रीनगर के डॉक्टर नीरज राय की मौत - श्रीनगर डॉक्टर की मौत

Doctor Neeraj Rai died ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सोमवार 15 जनवरी को भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में उपजिला अस्पताल श्रीनगर के डॉक्टर की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 15, 2024, 3:00 PM IST

श्रीनगर: टिहरी जिले के कीर्तिनगर थाना क्षेत्र में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे 58 पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां कार और डंपर की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार सवार संयुक्त अस्पताल (उपजिला अस्पताल) श्रीनगर के डॉक्टर नीरज राय गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें बेस अस्पताल श्रीकोट ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह डॉक्टर नीरज राय ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर आ रहे थे. तभी कीर्तिनगर थाना क्षेत्र में रामपुर के पास उनकी कार की सामने से आ रहे डंपर से भिड़ंत हो गई. टक्कर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि डॉक्टर नीरज की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिन्हें बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकाला गया.
पढ़ें-मसूरी में खाई में गिरी कार, दो युवती समेत चार घायल, हॉस्पिटल में भर्ती

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और तत्काल डॉक्टर नीरज को बेस हॉस्पिटल श्रीनगर लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बेस हॉस्पिटल के डॉक्टर एमएस अजय विक्रम ने बताया कि डॉक्टर नीरज के चेस्ट ओर ब्रेन में चोटें आई थी, जिस कारण उनकी मौत हो गई. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद सही तौर पर कुछ कहा जा सकता है.

वहीं कीर्तिनगर कोतवाल एसएसआई कुंवर राम आर्य ने बताया कि दुर्घटना में डॉक्टर राय की मौत हुई है. पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है. अभी तक किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है. परिजनों को घटना के बारे में सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details