धनोल्टीः टिहरी बांध से प्रभावित दर्जनों गांव के छात्र-छात्राएं इन दिनों जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर हैं. स्थिति यह है कि छात्र वाहनों की छत पर बैठकर स्कूल और कॉलेज जा रहे हैं, ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं इस सब से प्रशासन बेखबर बना हुआ है. विकासखंड थौलधार के नगुन पट्टी क्षेत्र के बांध प्रभावित दर्जनों गांव के छात्र-छात्राएं जान हथेली पर रखकर स्कूल जाने को मजबूर हैं.
टिहरी झील बनने के बाद पुनर्वास विभाग द्वारा टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (टीएचडीसी) के सहयोग से बांध प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र के छात्र- छात्राओं के लिए 4 निःशुल्क स्कूल बसों को संचालित कर रहा था, लेकिन अब इसे टीएचडीसी द्वारा भुगतान न होने के कारण बंद कर दिया गया है. जिससे अब दर्जनों गांवों के बच्चों को स्कूल और कॉलेज आने-जाने के लिए भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है.
छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने के लिए मीलों का सफर करना पड़ रहा है. ऐसे में कुछ छात्र-छात्राएं समय से स्कूल तो कुछ समय से घर नही पहुंच पा रहे हैं. हालात ये है कि कभी-कभी छात्र वाहनों की छतों पर बैठकर जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं.