टिहरी: संघर्ष जीवन की सच्चाई है और संघर्ष से ही सफलता की राहें आसान होती हैं. ऐसे ही संघर्ष से टिहरी गढ़वाल के थौलधार ब्लॉक के मुकुल सिलस्वाल ने उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में टॉप किया है. पढ़ाई की लगन और कड़ी मेहनत के बल पर आज मुकुल ने जो मुकाम हासिल किया है, उससे परिजनों के साथ ही क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है. वहीं, इसी क्षेत्र से रहने वाले आयुष जुयाल ने भी हाईस्कूल की परीक्षा में खुद को साबित किया है. आयुष जुयाल ने प्रदेश में दूसरी रैंक हासिल की है.
नियम बनाकर साधा 'निशाना': थौलधार ब्लॉक के कैंछू गांव के रहने वाले मुकुल सिलस्वाल के पिता राकेश सिलस्वाल सोशल वर्कर हैं. उनकी मां पूजा कमांद में दुकान चलाती हैं. मुकुल ने बताया वह प्रतिदिन पांच घंटे पढ़ाई करता है. सुबह के समय क्रिकेट खेलने का भी उसका समय निर्धारित है. मुकुल का भाई अतुल बादहशाहीथौल एसआरटी परिसर में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र है. मुकुल ने बताया इंटर करने के बाद उसका सेना में अफसर बनने का मन है. इसके लिये वह अभी से मेहनत कर रहा है. मुकुल के पिता राकेश सिलस्वाल ने बताया उन्होंने कभी मुकुल पर पढ़ाई के लिए दबाव नहीं बनाया.
मुकुल की प्रारंभिक शिक्षा शिशु निकेतन कमांद में हुई. जिसके बाद मुकुल ने कक्षा 4 से कक्षा 8 तक की पढ़ाई कमांद से की. उसके बाद कक्षा 9 व 10 की पढ़ाई सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार से की. वे अपनी इसका श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षक जगूड़ी जी को देता है.