धनोल्टी: शिव सिंह बिष्ट राजकीय इण्टर कालेज छाम में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन हो गया है. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कण्डीसौड़ बाजार के ब्लाक रोड़ पर स्वच्छता अभियान चलाया. साथ ही आस-पास के कूड़े को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया.
खराब मौसम के बावजूद छात्र-छात्राओं ने साफ-सफाई कर लोगों को जागरूक किया. वहीं कूड़े से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी लोगों को जानकारी दी. जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शिविर का समापन हुआ.