टिहरीःराज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष अमीलाल बाल्मीकि टिहरी पहुंचे. यहां उन्होंने नगरपालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की. जिसमें वे नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों के रवैये से संतुष्ट नजर आए.
उन्होंने सफाई कर्मचारियों की समस्याये सुनीं औऱ कुछ समस्याओं का मौके पर निवारण किया. कुछ मामलों में उन्होंने अधिशासी अधिकारी राजेंद्र सजवाण को निर्देश दिए. जबकि अन्य मामलों के निराकरण के लिए सीएम त्रिवेंद्र से बात करने की बात कही.