टिहरी: जिले की नव नियुक्त एसएसपी तृप्ति भट्ट एक्शन में नजर आ रही हैं. आज एसएसपी ने 19 दारोगा के तबादले किये. सभी को जल्द से जल्द अपनी नवीन तैनाती पर ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा गया है. आज किये गये तबादलों में एसएसआई अमन चड्ढा को पुलिस लाइन चंबा से कोतवाली नई टिहरी और एसआई रविंद्र कुमार जोशी को थाना लंबगांव से चौकी प्रभारी व्यासी भेजा गया है.
वहीं, कैम्पटी थाने में फेरबदल कर थानाध्यक्ष कविता रानी को प्रभारी महिला हेल्प लाइन पुलिस कार्यालय बनाया है. थाना कैम्पटी में थानाध्यक्ष के तौर पर एसआई नवीन जुराल को तैनाती दी गई है. एसआई नंद लाल रूढ़ी को थाना कैम्पटी से थाना घनसाली, एसआई विजय थपलियाल को घनसाली से देवप्रयाग, एसआई कैलाश चंद को थाना थत्युड़ से थाना चंबा भेजा गया है.
पढ़ें:कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?
एसआई विकास चंद शुक्ला को थाना चंबा से थाना नई टिहरी, एसआई सुधांशु कौशिक को थाना देवप्रयाग से थाना बछेलीखाल, एसआई मोहन सिंह नेगी को चौकी प्रभारी ढुंगीधार से थाना नरेंद्रनगर, एसआई भंवर सिंह को थाना लंबगांव से चौकी प्रभारी ढुंगीधार, एसआई हरीश गैरोला को कोतवाली नई टिहरी से चौकी प्रभारी भद्रकाली भेजा गया है.