टिहरीःजिले की एसएसपी तृप्ति भट्ट ने पुलिस ने जुड़ी विभिन्न समस्याओं के त्वरित निदान व जनसंवाद बढ़ाने के मकसद से हैलो टिहरी मैसेंजर प्लेट फार्म लांन्च किया है. हैलो टिहरी के तहत मोबाइल नंबर 9193022666 पर टिहरी जिले के विभिन्न हिस्सों से लोग अपनी समस्याओं को व्हाटसअप, टेलीग्राम व सिग्नल एप के माध्यम से भेज सकते हैं. ़
हैलो टिहरी मैंसेजर प्लेटफार्म की लाॉन्चिग पर एसएसपी टिहरी भट्ट ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि पुलिस लगातार जनसहयोग बढ़ाने का काम कर रही है. जिसके तहत हैलो टिहरी भी नये प्रयोग के रूप में शुरू किया जा रहा है. हैलो टिहरी पर आने वाली सूचनाओं की चौबीस घंटे मॉनिटिरिंग की जायेगी.
पढ़ेंः अजब-गजबः मीटिंग में अपने अफसर का नाम तक नहीं बता पाए चीफ इंजीनियर
हैलो टिहरी का उपयोग आम लोग विभिन्न आपराधिक गतिविधियों, पुलिस कार्यक्षेत्र से सम्बंधित विभिन्न जनसमस्याओं, शिकायतों, यातायात सम्बंधित समस्याओं, नशे व अवैध शराब की तस्करी, महिलाओं से सम्बंधित अपराध, महिलाओं से सम्बंधित पारिवारिक विवाद, सामान्य व आपात स्थिति में पुलिस मदद और पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने वाली सूचनाओं के रूप में कर सकते हैं. किसी शिकायत को एक यूनिक कोड या टोकन नंबर देकर शिकायत पर निस्तारण तक कार्रवाई से अवगत कराया जाएगा. शिकायत पर आवेदक से फीड बैक भी लिया जायेगा. सबसे खास बात ये होगी कि सूचना देने वाली की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जायेगी.