उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीदेव सुमन विवि से एफिलिटेड कॉलेजों में BEd एडमिशन पर रोक नहीं, VC ने बताया अफवाह - देहरादून ताजा खबर

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध बीएड कॉलेजों के एफिलिएशन और एडमिशन के रोक पर विवि प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट की है. विवि प्रशासन का कहना है कि किसी भी तरह की रोक नहीं है, यह केवल अफवाह है. इतना ही नहीं इसी अफवाह के चलते श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति एनके जोशी को सभी कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक करनी पड़ी.

Sri Dev Suman Uttarakhand University
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय

By

Published : Aug 8, 2023, 7:03 PM IST

देहरादूनःश्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की ओर से बीएड एडमिशन पर रोक की खबरें सामने आने के बाद कॉलेजों में हड़कंप मचा हुआ है. मामले पर जब श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति एनके जोशी से पूछा गया तो उन्होंने इस तरह के किसी भी आदेश या फिर सर्कुलर से साफ मना कर दिया. उनका कहना है कि यह पूरी तरह से गलत सूचना है.

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति एनके जोशी ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत करते हुए बताया कि यह पूरी से अफवाह है. इस गलत सूचना और अफवाह के चलते उन्हें सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्य के साथ ऑनलाइन बैठक करनी पड़ी. जिसमें सभी कॉलेजों को बताया गया है कि इस तरह का कोई भी काम विश्वविद्यालय की ओर से नहीं किया जा रहा है.

कुलपति एनके जोशी ने बताया कि विश्वविद्यालय ने इस तरह का कोई भी आदेश पारित नहीं किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय को कॉलेजों से किसी भी तरह की गड़बड़ी से जुड़ी कोई लिखित शिकायत अभी नहीं मिली है. न ही इस तरह की कोई प्रक्रिया विश्वविद्यालय की ओर से अपनाई गई है.
ये भी पढ़ेंःश्रीदेव सुमन विवि में बैक डोर से नियुक्तियों का आरोप, शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश

उनका कहना है कि विश्वविद्यालय लगातार बीएड कॉलेज हो या फिर अन्य तरह के कॉलेज हो, सभी में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करवाने जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज ही पुराने सत्र का रिजल्ट जारी किया गया है. जल्द ही नए सत्र में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी. जो पहले से एफिलिएटेड कॉलेज हैं और दो साल पूरे कर चुके हैं, वो संबद्धता को लेकर अपना पत्र जमा कर सकते हैं.

अगर उसमें देरी भी होती है तो प्रवेश प्रक्रिया को नहीं रोका जाएगा, लेकिन जो कॉलेज नए हैं और पहली बार एफिलिएशन ले रहे हैं, उनमें प्रवेश एफिलिएशन पत्र मिलने के बाद ही करने की अनुमति मिलेगी. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि बीएड कॉलेज में प्रवेश पर रोक लगाने और एफिलिएशन रद्द करने की पूरी सूचना भ्रामक है और इस पर संज्ञान न लिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details