उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले में खेल प्रतियोगिता का आयोजन - maa kunjapuri fair

नरेंद्रनगर के मां कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले में सोमवार को खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें क्रिकेट समेत अन्य खेल खेले जा रहे हैं.

कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले में खेल प्रतियोगिता.

By

Published : Sep 30, 2019, 11:26 PM IST

नरेंद्रनगर:मां कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले में खेल प्रतियोगिता और ब्लॉक एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पवार और जमुनालाल बजाज पुरस्कार से सम्मानित धूम सिंह नेगी मौजूद रहे. इस दौरान सुबोध उनियाल ने जिला खेल कार्यालय को कबड्डी मैट और हाई जंप पैड देने की घोषणा की.

कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले में खेल प्रतियोगिता.

बता दें कि खेल प्रतियोगिताओं में क्रिकेट 18 सितंबर से ही शुरू हो गया था. अब शेयरिंग पार्ट और भुज क्लब 3 अक्टूबर को फाइनल खेलेंगे. वहीं, वॉलीबॉल का पहला मैच सहारनपुर स्टेडियम वर्सेस महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के बीच खेला गया, जिसमें महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने हरियाणा को 2-1 से मात दी.

पढ़ें:देहरादून और हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मिलेगी कुल्हड़ में चाय, जानिए क्या वजह

एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता के बालक वर्ग के 600 मीटर दौड़ में मोहन सिंह ने प्रथम, अरविंद सिंह ने द्वितीय और सचिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं, बालिका वर्ग की दौड़ में शीला जेटुडी ने प्रथम, पूजा ने द्वितीय और साधना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में मंगलवार से बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम और शतरंज खेली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details