नरेंद्रनगर:मां कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले में खेल प्रतियोगिता और ब्लॉक एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पवार और जमुनालाल बजाज पुरस्कार से सम्मानित धूम सिंह नेगी मौजूद रहे. इस दौरान सुबोध उनियाल ने जिला खेल कार्यालय को कबड्डी मैट और हाई जंप पैड देने की घोषणा की.
बता दें कि खेल प्रतियोगिताओं में क्रिकेट 18 सितंबर से ही शुरू हो गया था. अब शेयरिंग पार्ट और भुज क्लब 3 अक्टूबर को फाइनल खेलेंगे. वहीं, वॉलीबॉल का पहला मैच सहारनपुर स्टेडियम वर्सेस महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के बीच खेला गया, जिसमें महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने हरियाणा को 2-1 से मात दी.