टिहरी:उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और दूसरी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में रहने वाले किशोर उपाध्याय इन दिनों कांग्रेस से नाराज बताए जा रहे हैं. हालांकि पीएम मोदी की देहरादून रैली के दौरान बीजेपी में शामिल होने की अटकलों का किशोर ने खंडन किया है. उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत की इस मामले में नजर है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के उत्तराखंड आने का वो स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं टिहरी अपने आवास पर हूं. बीजेपी में शामिल होने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं आपसे सुझाव लूंगा कि मुझे बीजेपी में जाना चाहिए या नहीं?
अतिथि देवो भवः की भावना:कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय (Congress leader Kishor Upadhyay) ने कहा कि राहुल गांधी हमारे नेता हैं. उन्होंने कहा कि कल उनसे मुझे मिलना था लेकिन मुझे विलम्ब से जानकारी मिली. इसी वजह से नहीं जा पाया. उन्होंने कहा कि इसे और तरह से नहीं देखना चाहिए. किशोर उपाध्याय ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि हम तो अतिथि देवो भवः की भावना से कार्य करते हैं. अच्छी बात है कि पीएम मोदी उत्तराखंड आ रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखकर वनाधिकार के मसले के निराकरण की मांग की है. जैसे आरक्षण का मसला, यहां के बच्चों के लिए मंडल कमिशन में आरक्षण की परिधि का मामला, वनाधिकार का मामला, निशुल्क बिजली, पानी, और रसोई गैस का मामला, वनों पर हक-हकूक को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है.
पढ़ें-उत्तराखंड को 18 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देने पहुंचे PM मोदी, दून में रैली भी होगी