उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: भटवाड़ी गांव से लापता लड़की सकुशल बरामद - Police recovered safely

भटवाड़ी गांव से लापता सोनिया(Sonia missing from Bhatwadi village) को पुलिस ने सकुशल बरामद(Police recovered safely) कर लिया है. सोनिया के साथ पुलिस ने सुमित को भी पकड़ा है, जो कि मन्दणी गांव का रहने वाला है.

Etv Bharat
भटवाड़ी गांव से लापता सोनिया सकुशल बरामद

By

Published : Nov 5, 2022, 7:47 PM IST

टिहरी:दो नवम्बर को भटवाड़ी गांव की सोनिया (काल्पनिक नाम) लापता हो गई थी. परिजनों ने सोनिया की गुमशुदगी की रिपोर्ट 3 नवम्बर के कैंपटी थाने में लिखवाई. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सोनिया की ढूंढ खोज शुरू की.

थानाध्यक्ष कैंपटी की पुलिस टीम द्वारा मामले में त्वरित कार्रवाई की. पुलिस ने मुखबिरों को अलर्ट किया. जिसके बाद आसपास सोनिया को ढूंढने का काम शुरू किया गया. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर सोनिया को अगला पुल के पास से सकुशल बरामद किया गया.

पढे़ं-माणा से भारत जोड़ो यात्रा के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, उसी दिन हरदा हरिद्वार में चलाएंगे अभियान

सोनिया के साथ पुलिस ने सुमित पुत्र विजयपाल को भी पकड़ा है, जो कि मन्दणी गांव, तहसील धनौल्टी का रहने वाला है. पुलिस ने गिरफ्तार सुमित को कोर्ट के सामने पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details