प्रतापनगर:पुलिस और प्रशासन की तरफ से साफ निर्देश दिए गए हैं कि बाहर से आने हर व्यक्ति को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन होना होगा. इसके लिए ग्राम प्रधानों को भी निर्देशित किया गया है कि उनके गांव में जो भी व्यक्ति बाहर से आया है उसे होम क्वारंटाइन या फिर सामुदायिक केंद्र में क्वारंटाइन किया जाए. बावजूद इसके कुछ लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और होम क्वारंटाइन नहीं हो रहे हैं. ऐसा ही मामला आया है प्रतापनगर के दीन गांव में.
जानकारी के मुताबिक प्रतापनगर के 14 लोग लॉकडाउन की वजह से हिमाचल में फंसे हुए थे. इसमें से 9 दीन गांव के थे. पांच लोग घंडियाल गांव के थे. सभी हाल ही में अपने गांव पहुंचे हैं. प्रशासन ने सभी को 14 दिन तक होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा था. ये लोग होम क्वारंटाइन के नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं इसी का पता लगाने ईटीवी भारत की टीम दीन गांव पहुंची. वहां कोई भी व्यक्ति होम क्वारंटाइन के नियमों का पालन नहीं करता दिखा.