उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धनोल्टी : फिर शुरू हुई बर्फबारी, खिले पर्यटकों के चेहरे - धनोल्टी में मौसम न्यूज

धनोल्टी व आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गयी है. बर्फबारी के बाद इकोपार्क पूरी तरह से बर्फ से लकदक हो गया है.

धनोल्टी में बर्फबारी न्यूज, dhanolti snowfall updates
फिर से शुरू हुई बर्फबारी.

By

Published : Jan 4, 2020, 11:02 PM IST

धनोल्टी :एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलते ही धनोल्टी व आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गयी है. बर्फबारी के बाद पर्यटक फिर धनोल्टी का रुख कर रहे हैं.

वीकेंड व सर्दियों की छुट्टियों के चलते लोग काफी संख्या में धनोल्टी पहुंच रहे हैं. लोग धनोल्टी पहुंच कर जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं .

फिर से शुरू हुई बर्फबारी.

यह भी पढ़ें-देवभूमि में बर्फबारी और बारिश से पड़ रही खून जमाने वाली ठंड, पिथौरागढ़ में जारी किया अलर्ट

बर्फबारी के बाद इकोपार्क पूरी तरह से बर्फ से लकदक हो चुका है, अब पर्यटक इकोपार्क में एक यादगार ट्रैकिंग का लुत्फ उठा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details