टिहरी:जिले में हुई बर्फबारी ने पिछले चालीस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. नई टिहरी शहर में करीब डेढ फीट से ज्यादा बर्फबारी हुई है, जिससे यहां का सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इसके अलावा नई टिहरी-चंबा, चंबा-मसूरी और चंबा-गजा रोड सहित जिले की लगभग दस लिंक रोड बर्फबारी की वजह से बंद हो गए है.
टिहरी में बर्फबारी के बाद क्या हालात हुए है इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जिले के करीब 350 गांवों में बुधवार रात से बिजली आपूर्ति ठप है. जबकि, भारी बर्फबारी के कारण 50 गांवों की आबादी घरों में कैद होकर रह गई है, जिनका जिला मुख्यलाय से संपर्क कट चुका है.