उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, शुरू हुआ बारिश और बर्फबारी का दौर - मसूरी में बर्फबारी

उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है. जहां उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है, तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश की वजह से ठंड में इजाफा हो रहा है.

snowfall
प्रदेश में मौसम ने बदली करवट

By

Published : Jan 28, 2020, 11:35 AM IST

धनोल्टी/मसूरी: प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है, जहां उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया है. जिस वजह से उत्तराखंड में ठंड में भी इजाफा हुआ है.

धनोल्टी में बर्फबारी और मसूरी में बारिश शुरू हो गई है. साथ ही इन क्षेत्रों में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, उत्तरकाशी की हर्षिल घाटी में भी बर्फबारी हो रही है. साथ ही उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में हल्की बारिश हो रही है. काश्तकार और विशेषज्ञ इस बर्फबारी को लाभदायक बता रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर इसे जानकार पानी के स्रोतों के रिजार्ज होने की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मान रहे हैं. इसका असर गर्मी में पानी के प्राकृतिक स्त्रोतों में देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें:तमंचे की नोंक पर बदमाशों ने खनन पट्टा कर्मचारियों से की मारपीट, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

इसके साथ ही पहाड़ों की रानी कहे जाने वाली मसूरी में भी मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है. मसूरी में सुबह से हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, उत्तरकाशी के हर्षिल में बर्फबारी और मुख्यालय में बारिश शुरू हो गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की संभावना है. इसके साथ ही कई निचले इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन द्वारा भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दे दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details