टिहरी:टिहरी पुलिस की ओर से संवेदनशील स्थानों और चौराहों पर हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ये कैमरे ट्रैफिक जाम, अपराध अनावरण, यातायात व्यवस्था और चोरी की घटनाओं की निगरानी के लिए अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में स्मार्ट इंटेलिजेंट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आज वर्चुअली लोकार्पण किया है.
2021 में धनराशि की गई अनुमोदित:टिहरी एसएसपी नवनीत भुल्लर ने कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा सितंबर 2021 में टिहरी गढ़वाल में स्मार्ट इंटेलिजेंट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर हेतु धनराशि अनुमोदित की गई थी. जिसके क्रम में मार्च 2023 को स्मार्ट इंटेलिजेंट कमान एंड कंट्रोल सेंटर के लिए आदेश दिया गया था. उन्होंने बताया कि वर्तमान में नई टिहरी शहर में 29 महत्वपूर्ण स्थानों को चयनित करते हुए 50 पिक्सल सीसीटीवी कैमरे प्रतिस्थापित किए गए हैं, जिन्हें स्मार्ट इंटेलिजेंट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर नई टिहरी के कंट्रोल रूम से मॉनिटर किया जा रहा है.