धनौल्टीः बीते 5 अगस्त से लापता टिहरी की कंड़ीसौड़ तहसील के नगुन पट्टी जामणी गांव की 27 वर्षीय सरस्वती देवी का कंकाल 24 सितंबर को गांव के पास ही जंगल से मिला (Married woman skeleton found in the forest) है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजस्व विभाग कंड़ीसौड़ की टीम ने कंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. महिला की शिनाख्त महिला के कपड़ों से की गई. महिला के मायके वालों ने महिला के ससुराल वालों पर हत्या की आशंका जताई है.
ये है मामलाः बीते 5 अगस्त को कंड़ीसौड़ तहसील के जामणी गांव निवासी गब्बर सिंह ने अपनी पत्नी सरस्वती देवी के लापता होने की सूचना अपने ससुराल वालों को दी और उसकी खोजबीन करने की बात कही. इस पर सरस्वती देवी के पिता एवं रिश्तेदार 6 अगस्त को जामणी गांव पहुंचे, लेकिन उससे कुछ देर पहले ही महिला के पति ने तहसील कंड़ीसौड़ पहुंचकर महिला की गुमशुदगी दर्ज करवा दी थी. कुछ देर बाद सरस्वती के मायके पक्ष के अन्य लोग भी तहसील पहुंचे और सरस्वती की हत्या करने की आशंका जाहिर करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाने की बात कही.
दूसरी तरफ राजस्व पुलिस के द्वारा परिजनों को बताया गया कि महिला की गुमशुदगी दर्ज हो चुकी है. इसके बाद मृतका के परिजनों की मांग पर महिला की गुमशुदगी की जांच रेगुलर पुलिस थाना थत्युड़ पुलिस को सौंप दी थी. मृतका सरस्वती देवी निवासी सिंजल तहसील धनौल्टी जिला टिहरी गढ़वाल व गब्बर सिंह ग्राम जामणी तहसील कंड़ीसौड़ जिला टिहरी गढ़वाल की शादी करीब ढाई साल पूर्व 2019 अक्टूबर को हुई थी.
ये भी पढ़ेंःरुड़कीः एक ही रात में चोरों ने चटकाए 4 दुकानों के ताले, लाखों का माल साफ
मृतका सरस्वती देवी के पिता विजयपाल ने महिला के ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका के पिता ने बताया कि मृतका सरस्वती देवी चार माह की गर्भवती थी. सरस्वती देवी बीते करीब 9 जुलाई 2022 को नाराज होकर ससुराल से अपने मायके विकासखंड जौनपुर के सिजंल गाव पहुंची थी और पति गबर सिंह के द्वारा अपने साथ मारपीट करने की बात कही थी.