उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आंधी-तूफान से टिहरी झील में खड़ी छह बोट क्षतिग्रस्त - Six boats parked in Tehri lake damaged

आंधी-तूफान से टिहरी झील में खड़ी छह बोट क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

six-boats-damaged-in-tehri-lake-due-to-typhoon
आंधी तूफान से टिहरी झील में खड़ी छह बोट क्षतिग्रस्त

By

Published : May 2, 2021, 2:52 PM IST

टिहरी: आंधी-तूफान से टिहरी बांध की झील में खड़ी छह बोट क्षतिग्रस्त हो गई हैं. दो बोट्स के इंजन टूट गए हैं, जबकि कई की बॉडी को भी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के दौर में पहले से ही वक्त की मार झेल रहे बोट संचालकों को एक और झटका लगा है. अब सभी ने शासन-प्रशासन से सुरक्षा और मुआवजे की गुहार लगाई है.

श्री गंगा भागीरथी बोट यूनियन के अध्यक्ष लखवीर चौहान ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब छह बजे टिहरी बांध की झील में जबरदस्त आंधी-तूफान आया. शाम का समय होने के कारण सभी बोट प्वाइंट पर खड़ी थीं. जिसके कारण छह बोट्स को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि जयपाल रावत, मनोज तिवारी, राजवीर सिंह, कुलदीप पंवार, नरेंद्र सिंह सहित कई अन्य लोगों की बोट को अच्छा-खासा नुकसान पहुंचा है.

पढ़ें-टीके के प्रति जागरूक नहीं हो पा रहे लोग, वैक्सीनेशन को पहुंच रहे सिर्फ एक चौथाई

इंजन और बॉडी क्षतिग्रस्त होने से बोट संचालकों को भारी आर्थिक नुकसान हो गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण पहले ही झील में पर्यटकों की संख्या में भारी कमी आई है. रही कसर खराब मौसम ने पूरी कर दी है.

पढ़ें-कोरोनाकाल में संवेदनहीन हुए सांसद ! मिन्नत का भी असर नहीं

इधर, बोट यूनियन के संरक्षक कुलदीप पंवार ने शनिवार को टाडा के एसीइओ को ज्ञापन सौंपकर गत दिवस आंधी-तूफान से कई बोट संचालकों को हुए नुकसान की जानकारी दी. उन्होंने मुआवजे और बोटिंग स्थल पर सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details