उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सैनिक भाई को राखी बांधने की कामना रह जाएगी अधूरी, जानिए क्या है वजह - soldier missing

रक्षाबंधन के मौके पर एक बहन की अपने सैनिक भाई को राखी बांधने की कामना अधूरी रह जाएगी. ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए अपने घर से निकला सैनिक अपने यूनिट नहीं पहुंचा. वहीं, सैनिक की बहन उसकी फोटो लेकर जगह-जगह उसे ढूंढ़ने में लगी हुई है.

सैनिक हुआ लापता

By

Published : Aug 14, 2019, 8:45 AM IST

Updated : Aug 14, 2019, 2:52 PM IST

टिहरी:हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को भाई-बहन के प्यार के त्योहार रक्षाबंधन के रूप में मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं और भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है. लेकिन धनोल्टी के धौलागिरी गांव के रहने वाले एक सैनिक धीरज की बहन की अपने भाई को राखी बांधने की कामना अधूरी रह जाएगी.

पढ़ें:7 जिलों में जारी ORANGE ALERT, 19 अगस्त तक रहेगी भारी बारिश

बता दें कि धीरज गढ़वाल राइफल बटालियन के सिलीगुड़ी यूनिट में तैनात था, जोकि 23 जून से 20 दिनों के लिए छुट्टी पर था. छुट्टी पूरी होने के बाद धीरज अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए निकला था, लेकिन अपनी यूनिट नहीं पहुंचा. जिस पर उसके यूनिट के अधिकारियों ने उसकी तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें:डॉप्लर रडार के जरिए मिलेगी सटीक जानकारी, आपदाओं से निपटने को तैयार सरकार

वहीं, धीरज की बहन कृष्णा अपने भाई की फोटो को साथ लेकर जगह-जगह उसे ढूंढ़ने में लगी हुई है. कृष्णा ने शासन-प्रशासन से भी गुहार लगाई है. बावजूद अब तक धीरज का पता नहीं चल सका है. साथ ही धीरज के परिजनों ने कहा कि सभी लोग आजादी मनाने जा रहे हैं, लेकिन एक फौजी लापता है उसे नहीं ढूंढा जा सका. ऐसे में क्या आजादी मनाएंगे.

Last Updated : Aug 14, 2019, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details