टिहरी:श्रीआरके विश्नोई ने टीएचडीसी (Tehri Hydro Development Corporation) इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण किया. श्री विश्नोई इससे पहले 1 सितंबर 2019 से निदेशक (तकनीकी) की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे.
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभालने के बाद विश्नोई ने मैनेजमेंट पर्सनल (केएमपी) और परियोजनाओं/विभागों के प्रमुखों के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी पहली और सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता निगम को समकालीन विद्युत परिदृश्य में और अधिक प्रासंगिक व प्रभावी बनाना है. साथ ही इन हाउस इनोवेटिव इंटरवेंशन को बढ़ावा देना भी होगा.
श्री आरके विश्नोई के पास जल विद्युत परियोजना के डिजाइन, इंजीनियरिंग और निर्माण में 34 वर्षों से अधिक का बहुमूल्य अनुभव है. श्री विश्नोई वर्ष 1989 में इंजीनियर के पद पर टीएचडीसीआईएल से जुड़े और निगम में विभिन्न क्षमताओं में रहकर अपना योगदान देते रहे.