टिहरी:चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव नई टिहरी के सभी पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल की भारी किल्लत चल रही है. जिसके कारण चारधाम यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों को पेट्रोल की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. वहीं पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारियों के अनुसार तेल के टैंकर रास्ते में फंसे हुए हैं, कुछ दिनों में पेट्रोल की किल्लत से निजात मिल जाएगी.
बता दें कि जिले में 20 से अधिक पेट्रोल पंप स्थित हैं. इन सभी पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल की किल्लत चल रही है. जबकि इस ओर शासन और प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. बता दें कि चारधाम की यात्रा अपने चरम पर है और देश विदेशों के लाखों श्रद्धालु उत्तराखंड आ रहे हैं. लेकिन टिहरी गढ़वाल में स्थित सभी पेट्रोल पंपों में पेट्रोल न मिलने के कारण सभी यात्रियों को पेट्रोल का इंतजार करना पड़ा है.