धनौल्टी: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पूरे देशभर में लगातार सतर्कता बरती जा रही है. इसी क्रम में तहसीलदार कण्डीसौड़ टीम के साथ बाजारों में गए. टीम ने दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंस को देखते हुए सर्किल बनवाए. दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि लॉकडाउन का पालन करना अनिवार्य है. जो दुकानदार लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. तहसीलदार ने दुकानदारों और लोगों को मास्क भी वितरित किए.
एक ओर तहसीलदार की टीम ने सर्किल बनाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक किया. दूसरी ओर वायरस के संक्रमण से बचने के लिए दुकानों के बाहर सैनेटाइजर का छिड़काव भी किया गया.