उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

All Weather Road: ऑल वेदर रोड के मलबे ने छीनी दिव्यांग दंपति की रोजी रोटी, मुआवजे की मांग - demand for compensation

ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 पर एक दिव्यांग परिवार की दुकान ऑलवेदर सड़क निर्माण के मलबे की चपेट में आ गयी है. इससे इस परिवार का रोजगार छिन गया है और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है. पीड़ित दिव्यांग पति-पत्नी का आरोप है कि उनकी फरियाद अधिकारी नहीं सुन रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 28, 2023, 10:21 AM IST

Updated : Jan 28, 2023, 11:01 AM IST

ऑल वेदर रोड के मलबे ने छीनी दिव्यांग दंपति की रोजी रोटी

टिहरी:ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 के अंतर्गत रत्नोंगाड़ के पास सड़क के किनारे एक दुकान ऑलवेदर सड़क निर्माण चौड़ीकरण की भेंट चढ़ गयी है. दुकान का संचालन करने वाली महिला कोसा देवी और पति दिव्यांग हैं और रेस्टोरेंट चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. चारधाम यात्रा के दौरान इस दुकान पर खाना खाने और चाय पीने के लिए यात्रियों की भीड़ लगी रहती थी, जो इस परिवार की रोजी रोटी का एकमात्र साधन था.

पीड़ित परिवार ने दी प्रदर्शन की चेतावनी:ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के मलबे में पीड़ित परिवार की दुकान सड़क से नीचे की तरफ चली गई. जिससे इन्होंने दुकान बंद कर दी और एक साल से अपनी दुकान के मुआवजे के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. आरोप है कि शासन-प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी उनकी गुहार नहीं सुन रहे हैं. पीड़ित महिला ने कहा है कि अगर जल्दी ही दुकान का मुआवजा नहीं दिया गया तो वो धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे.
पढ़ें-28 लोगों की मौत के बाद जागी सरकार! विकासनगर-नौगांव हाईवे ऑलवेदर रोड में होगा शामिल

अधिकारी नहीं सुन रहे फरियाद:पीड़ित महिला ने ऑल वेदर रोड के अधिकारियों व ठेकेदारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अन्य प्रभावित लोगों को नुकसान का मुआवजा दे दिया गया है. लेकिन हमें आज तक दुकान का कोई भी मुआवजा नहीं दिया गया. इस कारण उन्हें मजबूर होकर दुकान खाली करके दूसरों के घर में रहना पड़ रहा है. ऊंची पहुंच और जानकारी नहीं होने के कारण ऑल वेदर रोड में काम करने वाले अधिकारियों के द्वारा उनकी फरियाद नहीं सुनी जा रही है. आज उनका परिवार ऑलवेदर सड़क निर्माण के कारण दयनीय स्थिति में आ गया है.
पढ़ें-उत्तराखंड में ‌₹12 हजार करोड़ की लागत वाली ऑलवेदर रोड फ्लॉप! ब्लैक लिस्टेड कंपनी कर रही थी निर्माण

क्या कह रहे जिम्मेदार: ऑल वेदर रोड के अधिकारियों का कहना है कि यह दुकान सड़क के किनारे स्थित है. कटिंग के दौरान मलबा आया है और सड़क का एलाइनमेंट ऊंचा हो गया है और जिस कारण यात्रियों को दुकान में आने-जाने की समस्याएं उत्पन्न हुई हैं. जिसको लेकर मुआवजे की कार्रवाई चल रही है. जितना मुआवजा बना है उतने मुआवजे पर दुकानदार सहमत नहीं है. दोबारा से इस दुकान का सर्वे किया जाएगा, फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 28, 2023, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details