उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शूटर जॉय हुकिल ने किया आदमखोर गुलदार को ढेर, तीन साल के मासूम को बनाया था निवाला - Shooter Joy Hukil kills man eater Guldar

Man eating guldar killed in Tehri टिहरी में शूटर जॉय हुकिल ने आदमखोर गुलदार को ढेर कर दिया है. गुलदार ने ठीक एक महीने पहले 3 साल के मासूम को अपना निवाला बनाया था. इसके बाद गुलदार को आदमखोर घोषित करते हुए मारने के आदेश जारी हुए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 26, 2023, 10:27 PM IST

टिहरी: जिले के प्रतापनगर विधानसभा के अंतर्गत भरपुरिया गांव में 26 अगस्त 2023 को तीन साल के आरव को गुलदार ने निवाला बना दिया था. ठीक एक महीने बाद शूटर ने गुलदार को मार गिराया है. आरव को निवाली बनाने के बाद ग्रामीणों के उग्र प्रदर्शन और आक्रोश के कारण प्रशासन ने गुलदार को नरभक्षी घोषित करते हुए मारने का आदेश जारी किए थे. गुलदार के खात्मे के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक की भदूरा पट्टी के भरपुरिया गांव में एक माह पहले 3 साल के आरव को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया था. इसके बाद गुलदार को मारने के आदेश जारी हुए थे. तब से वन विभाग और शूटर गुलदार को ढेर करने की फिराक में थी. वन रेंज अधिकारी मुकेश रतूड़ी ने बताया सोमवार शाम को गुलदार ने गांव की सड़क पर आवारा गाय को निवाला बनाया था. तभी से शूटर उसी जगह पर गुलदार के पहुंचे का इंतजार कर रहे थे. मंगलवार शाम करीब सवा 7 बजे गुलदार को शूटर जॉय हुकिल ने प्राथमिक स्कूल से 10 मीटर पहले शूट किया. नर गुलदार की उम्र 8 साल है.
ये भी पढ़ेंःमां के साथ आंगन में खेल रहा था तीन साल का मासूम, गुलदार ने बनाया निवाला

वन रेंज अधिकारी ने बताया कि आरव को निवाला बनाने के बाद गुलदार को शूट करने के लिए गांव में 2 ट्रैप कैमरा, पिंजरा और शिकारी तैनात किया गया था. ठीक एक माह बाद गुलदार शिकारी के निशाने पर आया. गुलदार को ढेर करने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details