धनौल्टीःनागराजाधार के पावखाल में जय नागराजा समिति भेटी की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया है. फाइनल मैच में शिव सुंदरम क्लब बयाड़गांव ने न्यू स्टार क्लब कंडारगांव को हराया और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. वहीं, बतौर मुख्य पहुंचे गढ़वाल मंडल विकास निगम के अध्यक्ष और पूर्व विधायक महावीर सिंह रांगड़ ने विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया.
बता दें कि इस किक्रेट टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने प्रतिभाग किया था. यह मैच 20-20 ओवर का खेला गया. जबकि, फाइनल भिड़ंत शिव सुंदरम क्लब बयाड़गांव और न्यू स्टार क्लब कंडारगांव के बीच हुआ. जिसमें टॉस जीतकर न्यू स्टार क्लब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 132 रन बना कर ऑलआउट हो गई. अमित भंडारी ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए.