टिहरी: देवभूमि उत्तराखंड को वैसे तो भगवान शिव का वास स्थान कहा जाता है, लेकिन यहां माता सती से जुड़े कई शक्ति पीठ भी हैं. इनमें एक सिद्धपीठ मां कुंजापुरी का मंदिर है, जो टिहरी जिले में नरेंद्र नगर के पास ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर पड़ता है. इस मंदिर की मान्यता दूर-दूर तक फैली हुई है. वैसे तो साल भर यहां भक्त माता के दर्शन करने के लिए आते हैं, लेकिन नवरात्रि में यहां नौ दिन तक मेले का आयोजन होता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सिद्धपीठ मां कुंजापुरी में मत्था टेकने आते हैं.
माता सती से जुड़ा है इस मंदिर का पौराणिक इतिहास:पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जब माता सती के पिता राजा दक्ष प्रजापति ने हरिद्वार में यज्ञ का आयोजन किया, तो उसमें उन्होंने भगवान शिव को आमंत्रित नहीं किया. इससे माता सती काफी क्रोधित हो गईं. उन्होंने हवन कुंड में ही अपने प्राणों की आहुति दे दी.
पढ़ें-उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं ने रचा इतिहास, पहली बार आंकड़ा पहुंचा 50 लाख के पार, टूटे सभी रिकॉर्ड
भगवान शिव को जैसे ही पता चला कि माता सती ने हवन कुंड में ही अपने प्राणों की आहुति दे दी है, तो वे बहुत दु:खी हो गए थे. हरिद्वार पहुंचकर माता सती के शरीर को त्रिशूल पर लेकर हिमालय की ओर निकल पड़े थे. भगवान शिव का ये रूप देखकर देवतागण काफी भयभीत हो गए थे. उन्होंने भगवान विष्णु से महादेव को शांत करने के लिए प्रार्थना की.