टिहरीःप्रसिद्ध चारधाम में शुमार बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तैयारियां चल रही हैं. हालांकि इस बार कोरोना और लॉकडाउन के चलते यात्रा पर संशय बकरार है. बदरी विशाल के कपाट खोलने की तिथि 30 अप्रैल और समय ब्रह्म मुहूर्त 4:30 बजे का है. इसके लिए 24 अप्रैल को तिलों का तेल पिरोया जाएगा. इसी दिन गाडू घड़ा (तेल कलश) यात्रा बदरीनाथ रवाना होगी.
बता दें कि, परंपरा के अनुसार बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोलने की तिथि हर साल बसंत पंचमी के पावन अवसर पर नरेंद्र नगर स्थित राज दरबार में राजपुरोहित निकालते हैं. इस दौरान राजपुरोहित महाराजा की जन्म कुंडली का गहराई से अध्ययन और ग्रह नक्षत्रों की गणना करते हैं. जिसके बाद कपाट खोलने की तिथि की घोषणा की जाती है.
इस बार भी बीते 29 जनवरी 2020 को यानी बसंत पंचमी पर नरेंद्र नगर स्थित राज दरबार में राजपुरोहित संपूर्णानंद जोशी और आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने विधिवत पूजा अर्चना की थी. उन्होंने मंदिर के कपाट खोलने और तिलों का तेल पिरोने की तिथि निकाली थी. महाराजा मनुजेंद्र शाह ने तिथि की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ेंःकोरोना इफेक्ट: चारधाम यात्रा पर संकट के बादल, व्यवसायियों को सता रही ये चिंता
तेल पिरोने और कलश यात्रा की तिथि में परिवर्तन
राजपुरोहित संपूर्णानंद जोशी ने बताया कि पहले तिलों का तेल पिरोने की तिथि 18 अप्रैल घोषित की गई थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते महाराजा मनुजेंद्र शाह ने राजपुरोहित व आचार्य से मंत्रणा कर 24 अप्रैल की तिथि घोषित की है. अब राज महल नरेंद्र नगर में तिलों का तेल 24 अप्रैल को पिरोया जाएगा.