उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बहुप्रतिक्षित डोबरा चांठी पुल पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था - कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर केएस असवाल

डोबरा चांठीपुल को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. आलम ये है कि पुल पर सेल्फी खींचने वाले लोगों के कारण पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों काम करने में दिक्कत हो रही है.जिसके बाद अब निर्माणाधीन पुल के दोनों ओर एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

डोबरा चांठीपुल को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है

By

Published : Sep 24, 2019, 5:17 PM IST

टिहरीः14 साल के लंबे इंतजार के बाद प्रतापनगर वासियों को डोबरा चांठी पुल की सौगात मिलने वाली है. प्रतापनगर को टिहरी के जोड़ने वाला निर्माणाधीन डोबरा चांठी पुल लगभग बनकर तैयार है.

डोबरा चांठीपुल को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है

बता दें कि इस पुल निर्माण का 75 फीसदी काम पूरा हो चुका है. ऐसे में इस पुल को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. आलम ये है कि पुल पर सेल्फी खींचने वाले लोगों के कारण पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों काम करने में दिक्कत हो रही है.

वहीं, अधूरे पुल में आवागमन करने वालों के लिए जान का खतरा भी बना हुआ है. खासकर शाम के पुल निर्माण स्थल पर शराबियों का तांता लगा रहता है, जिसके कारण पुल निर्माण में लगे मजदूरों को पेरशानी का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में शुरू हुई हवाई सेवाएं, मंदिर समिति की आय में हुई करोड़ों की वृद्धि

उधर, इस मामले में पुल निर्माण कार्य में लगी कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर केएस असवाल ने जिलाधिकारी को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अवगत कराया था. जिसके बाद अब निर्माणाधीन पुल के दोनों ओर एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details