उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डंपिंग यार्ड का विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने किया निरीक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध - secretary of legal services authority

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (District Legal Services Authority) की सचिव व सीनियर सिविल जज ममता पंत (Senior Civil Judge Mamta Pant) ने नगर क्षेत्र में जैविक और अजैविक कूडे़दान लगाने व सिंगल यूज ऑफ प्लास्टिक (single use of plastic) का प्रयोग पूरी तरह बंद करने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 16, 2022, 9:41 AM IST

टिहरी:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (District Legal Services Authority) की सचिव व सीनियर सिविल जज ममता पंत ( Senior Civil Judge Mamta Pant) ने नगर पालिका टिहरी और चंबा के संयुक्त कूड़ा डंपिंग यार्ड मोकरी का निरीक्षण किया. उन्होंने नगर क्षेत्र में जैविक और अजैविक कूडे़दान लगाने व सिंगल यूज ऑफ प्लास्टिक (single use of plastic) का प्रयोग पूरी तरह बंद करने के निर्देश दिए हैं.

प्राधिकरण की सचिव पंत ने मोकरी पहुंचकर टिहरी और चंबा पालिका (Municipality Chamba) की ओर से डंप किए जा रहू कूड़े के बारे में जानकारी ली. नगर पालिका चंबा के ईओ शिव कुमार सिंह चौहान ने बताया कि प्रतिदिन डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्र कर मोकरी ट्रचिंग ग्राउंड में लाया जाता है. पालिका क्षेत्र के अंतर्गत जब्त किये गए पॉलीथिन प्लास्टिक को रिसाइक्लिंग के लिए वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट में सुरक्षित रखा जाता है. बताया कि प्रत्येक दिन एकत्रित कूड़े को पालिका के टेचिंग ग्राउंड में लाकर कूड़े की छटांई की जाती है. अजैविक कूड़े को कंपैक्टर मशीन से सिल्लियों का निर्माण किया जाता है. जैविक कूड़े को कंपोस्ट पिट में डालकर खाद बनाई जाती है.
पढ़ें-47 साल के हुए उत्तराखंड के सीएम धामी, संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा जन्मदिन

वहीं नई टिहरी के इओ विनोद लाल शाह ने बताया कि डोर-टू-डोर कूड़ा अलग-अलग एकत्र कर डंप साइड पर लाया जाता है. टिहरी के डंप साइड मोकरी में 15 टन कूड़ा बचा हुआ है. जिसके निस्तारण के लिए कनवेयर बेल्ट कंपैक्टर क्रोमोल मशीन और कपोस्टर क्रय किए जा रहे हैं. प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से वैन लगाने के लिए कार्रवाई कर उन्हें अवगत कराएं. इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हाईकोर्ट और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण इसकी लगातार निगरानी कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details