टिहरी:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में जिले के तीन ब्लॉकों में सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा में मतदान जारी है. मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता देखने को मिल रही है. मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में मतदाता पंहुचकर मतदान कर रहे हैं.
बता दें कि टिहरी जिले के तीन ब्लॉकों में 385 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. थौलधार में 110, प्रतापनगर में 123 और जौनपुर में 152 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. थौलधार में 93, प्रतापनगर में 98 तथा जौनपुर में सबसे अधिक 146 ग्राम पंचायतें हैं. जबकि थौलधार में कुल 48804 मतदाताओं के सापेक्ष में 23895 महिला और 24909 पुरुष मतदाता हैं.