उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुरकंडा और धनौल्टी में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटकों के खिले चेहरे - धनौल्टी में सीजन की पहली बर्फबारी

प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. वहीं सुरकंडा और धनौल्टी में जमकर बर्फबारी हुई, जिसके बाद बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं.

seasons-first-snowfall-in-surkanda-and-dhanaulti
सुरकंडा और धनौल्टी में हुई सीजन की पहली बर्फबारी

By

Published : Jan 7, 2022, 7:35 PM IST

टिहरी: धनौल्टी और सुरकंडा में सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिसके बाद यहां की वादियां बर्फ की सफेद चादर से ढ़क गई हैं. आलूफार्म, इकोपार्क, बुरांशखंडा, सुरकंडा की ओर पर्यटकों ने रुख करना शुरू कर दिया है. बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं.

मौसम के करवट लेते ही पहाड़ों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जिसके बाद पर्यटन नगरी धनौल्टी, सुरकंडा , नागटिब्बा में सीजन की पहली बर्फबारी हुई. जिसके बाद व्यवसायी खुश नजर आ रहे हैं. व्यवसायियों का कहना है कि आज धनौल्टी व आसपास के क्षेत्र आलूफार्म,इकोपार्क, बुरांशखंडा, सुरकंडा की पहाड़ियों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई. जिसके बाद पर्यटक धनौल्टी पहुंचे. यहां से अधिकांश पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाने सुरकंडा का ओर निकल रहे हैं.

सुरकंडा और धनौल्टी में हुई सीजन की पहली बर्फबारी

पढ़ें-मुख्य सचिव एसएस संधू की नोडल अफसरों के साथ बैठक, कोरोना को लेकर एक्टिव रहने के निर्देश

ठंड के बावजूद लोग बर्फ में खेल रहे हैं. बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं. वहीं सुरकंडा मन्दिर के आसपास पर्यटकों की काफी रौनक रही. माना जा रहा है कि इस बर्फबारी से काश्तकारों को फायदा होगा. वहीं स्थानीय व्यसायी अच्छे व्यापार की उम्मीद लगाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details