टिहरी: धनौल्टी और सुरकंडा में सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिसके बाद यहां की वादियां बर्फ की सफेद चादर से ढ़क गई हैं. आलूफार्म, इकोपार्क, बुरांशखंडा, सुरकंडा की ओर पर्यटकों ने रुख करना शुरू कर दिया है. बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं.
मौसम के करवट लेते ही पहाड़ों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जिसके बाद पर्यटन नगरी धनौल्टी, सुरकंडा , नागटिब्बा में सीजन की पहली बर्फबारी हुई. जिसके बाद व्यवसायी खुश नजर आ रहे हैं. व्यवसायियों का कहना है कि आज धनौल्टी व आसपास के क्षेत्र आलूफार्म,इकोपार्क, बुरांशखंडा, सुरकंडा की पहाड़ियों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई. जिसके बाद पर्यटक धनौल्टी पहुंचे. यहां से अधिकांश पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाने सुरकंडा का ओर निकल रहे हैं.