टिहरी:एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की उपस्थिति में टिहरी झील में बचाव अभियान का प्रदर्शन किया. इस दौरान दो डूबते हुए व्यक्तियों को एसडीआरएफ की टीम ने डूबने से बचाया. SDRF की रेस्क्यू टीम को स्पीड मोटर बोट दी गई है.
टिहरी झील के किनारे कोटी कॉलोनी में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की उपस्थिति में एसडीआरएफ की टीम ने राहत एवं बचाव कार्य का प्रदर्शन किया. इस दौरान दो डूबते हुए युवकों को एसडीआरएफ की स्पीड बोट की मदद से बचाया गया.
ये भी पढ़ेंः तीनों सेनाओं के एकीकरण की महत्वाकांक्षी योजना की रूपरेखा 2022 मध्य तक तैयार होने की संभावना
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि टिहरी झील पर्यटकों का दबाव भी बढ़ रहा है. पुलिस ने यहां पर एसडीआरएफ की रेस्क्यू चौकी स्थापित की है. यहां पर वर्तमान में पचास जवान तैनात हैं. यहां पर दो स्पीड बोट और 50 व्यक्तियों की क्षमता वाली फ्लोटिंग जेट्टी भी उपलब्ध कराई गई है.
स्पीड बोट की मदद से टीम किसी भी दुर्घटना के समय आसानी से समय पर पहुंच सकेगी. भविष्य में यहां पर एसडीआरएफ को ओर सुविधाएं दी जाएंगी. उत्तराखंड पुलिस वर्तमान में 18 लोकेशन पर जल पुलिस रेस्क्यू टीम की तैनाती की गई है, जिससे बाढ़ एवं आपदा कार्यों में मदद मिलती है.