उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मलबे की चपेट में आने से SDM चोटिल, लैंडस्लाइड जोन से यात्रियों को निकाल रही थीं बाहर - उपजिलाधिकारी घायल

बारिश के मौसम में लैंडस्लाइड जोन बढ़ने के कारण मलबा सड़क पर आ गया, जिस कारण यात्री जाम में फंस गए. इन यात्रियों को लैंडस्लाइड जोन से निकालते समय उपजिलाधिकारी मलबे की चपेट में आने से घायल हो गई. चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है

मलबे की चपेट में आने से उपजिलाधिकारी चोटिल.

By

Published : Jul 20, 2019, 12:52 PM IST

Updated : Jul 20, 2019, 1:24 PM IST

टिहरी: चारधाम परियोजना के कारण ऋषिकेश से लेकर श्रीनगर तक दर्जनों नए लैंड स्लाइड जोन सक्रिय हो गए हैं. इसकी वजह से सड़क पर बार-बार मलबा और बोल्डर आ जाने के कारण जाम लग रहा है. इस जाम में फंसे लोगों को लैंड स्लाइड जोन पार कराते समय मलबे की चपेट में आने से कीर्तिनगर उपजिलाधिकारी अनुराधा पाल चोटिल हो गईं. उनके पैर में चोट आने के कारण चिकित्सक ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.

मलबे की चपेट में आने से उपजिलाधिकारी चोटिल.

राष्ट्रीय राजमार्ग में लगे भीषण जाम को खुलवाने और मलबा हटाने के लिये पर 16 जेसीबी मशीन तैनात की गई है, लेकिन बारिश के मौसम में लैंडस्लाइड जोन बढ़ने के कारण मलबा सड़क पर आ रहा है. इसी के चलते शुक्रवार देर शाम मूल्या गांव के पास राजमार्ग बाधित हो जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:गंगा में डूब रहे कांवड़िए के लिए जल पुलिस का जवान बना 'देवदूत'

इस बीच जाम में फंसे लोगों को लैंडस्लाइड जोन पार कराते हुये मलबा की चपेट में आने से उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर अनुराधा पाल भी चोटिल हो गई. उनके पैर में चोट आने के कारण चिकित्सक ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. साथ ही राजमार्ग खुलने के बाद भी एनएच-58 पर ऋषिकेश से श्रीनगर के बीच में कई जगह पर लैंडस्लाइड हो रहा है, जिस कारण जाम की स्थिति बनी हुई है.

Last Updated : Jul 20, 2019, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details