उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धनौल्टी: ऑल वेदर रोड निर्माण में लापरवाही पर SDM ने जताई नाराजगी - Dhanaulti all weather road construction

उपजिलाधिकारी अपूर्वा सिंह ने बीआरओ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए ऑलवेदर रोड निर्माण की समीक्षा की. बैठक के दौरान उन्होंने बीआरओ के अधिकारियों को ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश दिये हैं.

Dhanaulti
उपजिलाधिकारी अपूर्वा सिंह

By

Published : Oct 29, 2021, 9:03 AM IST

धनौल्टी: उपजिलाधिकारी अपूर्वा सिंह ने बीआरओ एवं ऑलवेदर रोड निर्माण की अनियमितता पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने बीआरओ के अधिकारियों को ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश दिये हैं.

कंडीसौड़ तहसील में उपजिलाधिकारी अपूर्वा सिंह ने बीआरओ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए ऑलवेदर रोड निर्माण की समीक्षा की. बैठक में उपजिलाधिकारी ने डंपिंग जोन को लेकर अधिकारियों को नाराजगी जाहिर की. साथ ही डंपिंग जोन को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए. अपूर्वा सिंह ने कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पढ़ें-विधायक प्रणव चैंपियन के बेटे ने वीडियो बना रहे शख्स का मोबाइल छीना, वीडियो वायरल

इस दौरान एसडीएम ने ऑलवेदर रोड प्रभावित स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं. बैठक में मदन सिंह राणा, मूर्ति सिंह, प्रकाश सिंह आदि ने आरोप लगाया कि बीआरओ के अधिकारी एवं निर्माणदायी कंपनी उनकी समस्याओं को नहीं सुन रही है. ऐसे में उपजिलाधिकारी ने बीआरओ के अधिकारियों को ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश दिये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details