धनौल्टी: ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे (Rishikesh Gangotri Highway) पर ऑलवेदर रोड निर्माण कार्य में लगी कम्पनियों के खिलाफ मिल रही शिकायतों को लेकर एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह (SDM Tehri Apoorva Singh) ने मार्ग का निरीक्षण किया. निरीक्षण में डंपिंग जोन निजी भूमि में पाया गया जो ओवरफ्लो मिला. कार्यदायी संस्था द्वारा बंजर भूमि पर भी मलवा बिना स्वीकृति के अवैध रूप से डंप किया जा रहा है. एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार कण्डीसौड़ व राजस्व निरीक्षक ने निर्माणदायी कंपनी एबीसीआई एवं डीसीआईपीएल (धर्मराज) का चालान किया. साथ ही लापरवाही बरतने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.
एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह ने बताया कि आने वाले मॉनसून सीजन से पहले सम्भावित खतरे वाले स्थानों को चयनित कर कम्पनियों को सुधार लाने के भी निर्देश दिये गये हैं. ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर ऑलवेदर रोड निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान मार्ग निर्माण में कई खामियां मौके पर पाई गईं. उनके निर्देश पर तहसीलदार कण्डीसौड़ व राजस्व निरीक्षक ने निर्माणदायी कंपनी एबीसीआई एवं डीसीआईपीएल (धर्मराज) का चालान किया.